समाचारज्वेलरी की दुकान मे हजारो की चोरी-MIRZAPUR

ज्वेलरी की दुकान मे हजारो की चोरी-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA मिर्जापुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के नारघाट त्रिमोहानी रोड पर स्थित सर्राफा की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरो ने हजारो का माल साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार लोहिया तालाब निवासी झब्बूलाल सेठ पुत्र स्व0 नन्हकू सेठ ने श्री हरि विष्णु ज्वैलर्स के नाम से नारघाट त्रिमोहानी रोड पर सर्राफा की दुकान खोल रखा है। भुक्तभोगी के अनुसार वह बुधवार को दुकान बंद करके कही रिश्तेदार के यहा चला गया था। रात मे किसी समय मौका पाकर हौसलाबुलंद चोरो ने त्रिमोहानी पुलिस बूथ से महज चंद्र कदमो की दूरी पर लगे रोड स्थित दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तिजोरी का ऊपरी दरवाजा तोडकर और शोकेस मे रखे चांदी के लगभग पचास हजार के सामान चुरा ले गये। तिजोरी का लाकर खोलने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। गुरुवार को सुबह साढे ग्यारह बजे जब दुकान मालिक झबबूलाल सेठ पहुचा तो गिरे शटर का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गया। उसने तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया। मौके पर एसएसआई नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होने कहा कि शटर की क्वालिटी काफी डैमेज हो गई है जिसकी वजह से चोर आसानी से घातक लगा लिये। फिलहाल चोरी तो हुई ही है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं