मिर्ज़ापुर के नटवा स्थित शेमफोर्ड स्कूल में बच्चो के दांत के जांच का कैंप लगाया गया जिसमे डॉ. रश्मी बरनवाल ने न सिर्फ बच्चो के दांत का चेकअप किया बल्कि बच्चों का क्लॉस लेते हुए दांतो के देखभाल करने का तरीका बताया जिससे दीर्घायु तक दांत स्वस्थ व सूंदर बने रहे इसके उपाय बताये डॉ,ने बताया की खाना खाने के बाद रात का भी ब्रश करना न भूले दो बार दांतो की सफाई को अनिवार्य बताया |क्या खाने से दांतो पर उसका कितना असर पड़ता है बच्चो ने सूना |फिलहाल डॉक्टर ने बच्चो का क्लास लिया जिस्सको बच्चो ने गंभीरता से सुना व सीखा |स्कूल के डायरेक्टर विवेक बरनवाल ने बताया की स्कूल में बेहतरीन पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाता है |
बेहतरीन पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाता है- विवेक बरनवाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5