प्रायः इण्टर पास करने के बाद ज्यादातर छात्रों के सामने अपने कैरियर चुनाव से सम्बंधित बड़ा मसला बच्चों के साथ उनके अभिवावक के सामने भी रहता है की, १२वीं पास कर लेने के बाद कौन सा कोर्स व लाइन बच्चों के लिए ठीक रहेगा, जिसमे बच्चों का रुचि भी रहे और बेहतर परिणाम भी आये| इसके लिए बजाज स्कूल के द्वारा प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर को स्कूल में आमंत्रित किया गया था,जिसमे विद्यालय में कक्षा- 10, 11 एवं 12 के बच्चों की कैरियर काउंसिलिंग हुई। प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर तरूण रविन्द्रन, (नई दिल्ली) ने बच्चों को 12 वीं पास करने के बाद कैरियर के बहुत सारे विकल्प बताए। बच्चों को अपनी रूचि एवं क्षमता को ध्यान में रखते हुए नई दिषा में कैरियर बनाने का सुझाव दिया।संस्था के डायरेक्टर परितोश बजाज एवं प्रधानाचार्या षिवानी कौषिक भी उपस्थित थी|
प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर ने बताए कैरियर के बहुत विकल्प-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5