समाचारनारघाट स्थित ज्वेलरी की दूकान में हुई चोरी का पर्दाफाश -MIRZAPUR

नारघाट स्थित ज्वेलरी की दूकान में हुई चोरी का पर्दाफाश -MIRZAPUR

मिर्जापुर सिटी कोतवाली पुलिस ने नारघाट स्थित झबुलाल सेठ की सोने चांदी की दूकान में चोरी हुए घटना का पर्दाफाश किया है जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नार घाट मोहल्ले में स्थित एक सराफा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का माल साफ कर दिया था | दिनांक ९, ११,२०१७ घटना के दिन ही सेठ के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिया था |पुलिस ने मामले की तहकीकात करने के पश्चात मुकदमा पंजीकृत कर लिया था | पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करके चोरी हुए माल भी बरामद कर लिया है| कुछ माल अभी नहीं बरामदगी हो पाया है | चोरों का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है मगर झबुलाल सेठ पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्टि जाहिर किया है| और प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस का आभार व धन्यवाद दिया है कहा की रमेश राम सब इंस्पेक्टर के म्हणत व उनकी ईमानदारी के वजह से माल की बरामदगी हो पेयी जिसका हम सदैव आभारी रहेंगे | रमेश राम ने बताया की इलाके में घटना की पुनरावर्ती न हो इसके लिए रात में गस्त बढ़ा दी गयी है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं