मिर्जापुर सिटी कोतवाली पुलिस ने नारघाट स्थित झबुलाल सेठ की सोने चांदी की दूकान में चोरी हुए घटना का पर्दाफाश किया है जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नार घाट मोहल्ले में स्थित एक सराफा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का माल साफ कर दिया था | दिनांक ९, ११,२०१७ घटना के दिन ही सेठ के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिया था |पुलिस ने मामले की तहकीकात करने के पश्चात मुकदमा पंजीकृत कर लिया था | पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करके चोरी हुए माल भी बरामद कर लिया है| कुछ माल अभी नहीं बरामदगी हो पाया है | चोरों का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है मगर झबुलाल सेठ पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्टि जाहिर किया है| और प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस का आभार व धन्यवाद दिया है कहा की रमेश राम सब इंस्पेक्टर के म्हणत व उनकी ईमानदारी के वजह से माल की बरामदगी हो पेयी जिसका हम सदैव आभारी रहेंगे | रमेश राम ने बताया की इलाके में घटना की पुनरावर्ती न हो इसके लिए रात में गस्त बढ़ा दी गयी है |
नारघाट स्थित ज्वेलरी की दूकान में हुई चोरी का पर्दाफाश -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5