चार शातिर चोर गिरफ्तार,5 अदद मोटरसाइकिल बरामद-MIRZAPUR

43

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध वह अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने दिनांक 16 12 2017 को थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर में देवलाशि मोड़ के पास स्थित कटरा से चार शातिर चोर 5 अदद मोटरसाइकिल व सोलर पैनल बैटरी के गैस सिलेंडर के साथ थानाध्यक्ष अदलहाट विजय प्रताप सिंह टीम प्रभारी रामसरुप वर्मा व थानाध्यक्ष जमालपुर ब्रजमोहन सरोज द्वारा गिरफ्तार व बरामद की गई |जिसके आधार पर थाना अदलहाट जनपद में जमालपुर में 513/17 धारा 41/411/413/414भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है।
मुखबीर की निशानदेही पर देवलाशी मोड़ के पास बने एक पुराना कटरा के कमरे से गिरफ्तार 4 शातिर चोरों के पास से 5 मोटर साइकिल बरामद हुई ।अलग अलग पूछताछ करने पर बताए कि गैंग में कुल 5 सदस्य है ।जिसमे आशीष पटेल ,विशाल पटेल ,सूरज गुप्ता सोनू गुप्ता व राहुल विश्वकर्मा है ।मोटरसाईकिल चोरी करने से पहले दो लोग पहले सवारी से जाकर रेकी कर लेते है जिस मोटरसाइकिल को चुराना होता है ।बाकी 3 लोगो को फोन करके बुला लेते है इसके बाद चोरी करके फरार हो जाते है ।सारी चोरियां पिछले दो तीन महीनों में ही कि गई है।