पद संभालते ही अबैध कारोबारियो को दी चेतावनी-विवेकानंद उपाध्याय

39

MIRZAPUR-छानबे। पद भार संभालते ही अबैध कारोबारियो को दी चेतावनी
थानाध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय ने रविवार को पदभार संम्भालने बाद अबैध परिवहन की जांच मे देर रात तक जुटे रहे ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे बगैर रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टर ट्राली से सामान की ढुलाई नही होगी साथ ही चालक के पास लाइसेन्स होना जरूरी है ।अबैध परिवहन करने वालों मे हडकम्प मच गया है ।थाना प्रभारी ने कहा कि अबैध खनन परिवहन व अपराधियों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण होगा ।जनता अपनी समस्या लेकर स्वयं मिले दलालों के चक्कर मे न पडे |REPORTING BY,MANGALA