छानबे। जिगना थाना क्षेत्र के बोधीपुर कुशहा गांव निवासी हरिशंकर बिंद ने तीन लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने गाली देने मारने तथा तीन मडहा को जला देने की रिपोर्ट जिगना थाने मे दर्ज कराया है पुलिस ने धारा 435–436–323–504–506-के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच पडताल मे जुटी है ।आरोप है कि बुधवा की देर रात तीन ब्यक्ति आए और गाली गुप्ता देते हुए मारे पीटे व जान से मारने की धमकी देते हुए तीन मडहा फूक दिए ।संयोग ठीक था कि उसमे सोए हरिशंकर भाग निकले व उसमे बंधे मवेशी को भी बाहर निकाले वर्ना बडा हादसा हो सकता था ।आग मे मडहा लकडी चारपाई चौकी साइकल जल कर नष्ट हो गया ।
होम समाचार