सिख समुदाय आक्रोशित-MIRZAPUR

22

9453821310-मिर्जापुर में दिनांक 31 दिसम्बर 2017 को गुरु नानक इंटर कॉलेज के अध्यक्ष जसवंत सिंह सरना के ऊपर हमला होने की घटना से तमाम अल्पसंख्यक कहे जाने वाले सिख समुदाय के लोगों ने आज कॉलेज गेट के सामने इकट्ठा होकर अपराधी को गिरफ्तार किया जाए का नारा लगाते हुए रोष व्यक्त किया, व मांग किया कि अध्यक्ष गुरु नानक इंटर कॉलेज जसवंत सिंह सरना के ऊपर किए गए हमला के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए वह कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए |मामले को जमीन से जोड़कर भी देखा जा रहा है जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह सरना की टायर की दुकान है जिसको उन्होंने एग्रीमेंट करा रखा है उसी की जमीन के विवाद के चलते दोनों गुट आमने सामने हो गए और फैसला कोर्ट में न होकर तुरंत कानून को अपने हाथ में लेने का कुप्रयास करने का आरोप जसवंत ने लगाया |इस मामले में हमलावर को राजनितिक संरक्षण प्राप्त है का भी आरोप लगाया जा रहा है |लेकिन फिलहाल जसवंत सिंह सरना के मामले को सिख समाज ने बहुत गंभीरता से लिया है और कहा है कि ये हमला सिख समुदाय के ऊपर है यदि तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई हमलावरों के खिलाफ नहीं की जाएगी तो हम सब लोग अमृतसर इस मामले को ले जाएंगे और अपनी सुरक्षा की मांग राष्ट्रीय स्तर पर रखेंगे |