जान्सी बरनवाल के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया-MIRZAPUR

SN पब्लिक स्कूल की क्लास ६ डी की छात्रा जान्सी बरनवाल का आज स्कूल में जन्मदिन मनाया गया इस उपलक्छ में जान्सी बरनवाल ने अपने दोस्तों में टाफियां बाटी व गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया| तःथा स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने जान्सी बरनवाल को अच्छे नंबर्स पाने व पढ़ाई में और मन लगे इसके गुण बताये व आशीर्वाद के साथ छात्र को पौष्टिक सामग्री के साथ उपहार दिया| जिसको पाकर जान्सी बरनवाल खुशी से झूम उठी |जान्सी ने बताया की वो बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है |इस मौके पर संध्या सिंह स्कूल की टीचर्स व समस्त छात्र व छात्राये मौजूद रही | राजेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया आज SN पब्लिक स्कूल मुजफ्फर गंज में आज क्लास 6 ड की छात्रा जान्सी बरनवाल के जन्मदिन को काफी धूमधाम से मनाया गया विद्यालय प्रशासन की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी गयी डायरेक्टर ने कहा की यदि किसी छात्र के जन्मदिवस के मौके पर उसकी उपस्थिति विद्यालय में है तो उसके जन्मदिवस पर सभी सेलिब्रेट करते है |