156 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार-एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल

71

MIRZAPUR-जनहित में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 156 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, समसपुर, चुनार, मिर्ज़ापुर द्वारा बलवान पडारी मिर्ज़ापुर में आज दिनांक 19.01.2018 को प्रातः 10.00 बजे से जनहित में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. कैंप में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के कुशल एवं अनुभवी डॉ अमृत गोडबोले, डॉ अनिल कुमार, डॉ वीणा, डॉ सिद्धार्थ, वंदना सिंह, सतीश एवं शिवपूजन की टीम द्वारा आधुनिक एवं आयुर्वेदिक दोनों पद्धतियों से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया, शिविर में लगभग 156 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त औषधि वितरण किया गया, शिविर का संयोजन जीएमआर फाउंडेशन के वीरेन्द्र शुक्ला और संचालन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक हिमांशू त्रिपाठी द्वारा किया गया.|