समाचारससुराल में युवक की अबूझ हाल में मौत-MIRZAPUR

ससुराल में युवक की अबूझ हाल में मौत-MIRZAPUR

MIRZAPUR- मध्यप्रदेश नवडीहवा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव स्थित मायके में रह रही पत्नी के बुलाने पर मड़िहान थाना क्षेत्र के शोभी गांव निवासी पति की अबूझ हाल में मौत हो गयी।मौत की सूचना पर बरवाडीह पहुँचे युवक के भाई ने थाने में तहरीर देकर जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि डेढ़ वर्ष पहले शोभी गांव निवासी रमा यादव के पुत्र सूरज यादव की शादी बरवाडीह गांव निवासिनी सुनीता के साथ हुई थी।शादी के बाद सूरज नासिक में रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था।पंद्रह दिन पूर्व युवक घर आया था।पत्नी सुनीता ने तीन दिन पूर्व फोन कर पति को बुलाया।ससुराल पहुँचने पर युवक का स्वागत हुआ।किन्तु सुबह मृत अवस्था मे युवक शव मिला।सूचना पर पहुचे मृतक के भाई कमलेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।गले मे रस्सी के निशान पाये जाने पर परिजनों को संदेह हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं