26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं,सरकारी संस्थान निजी व सार्वजनिक रूप से धूमधाम से मनाते है |उसके साथ साथ संपूर्ण परंपरा का निर्वाह करते हुए मिर्जापुर जीआरपी के द्वारा 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर दिव्यांगों,वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों की सेवा के लिए एक बेहद ही सुंदर योजना का शुभारंभ किया है| जिसमें जीआरपी पुलिस वृद्धजनों के लिए, दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की उपलब्धता तत्काल कराएगी| जीआरपी प्रभारी मिर्जापुर ने बताया की कुल 5 ट्राई साइकिल का प्रबंध किया गया है, जिसमें एक ट्राई साइकिल विंध्याचल ,दूसरा चुनार ,तीसरा चोपन, चौथा रेणुकूट चौकियों पर जाएगा और पांचवां मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ही रहेगा| इन ट्राई साइकिल का आज मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है| मौके पर विंध्याचल के सत्येंद्र नारायण राय, चुनार के अश्वनी कुमार राय,चोपन के हरिकेशराम आजाद, रेणुकूट के चंद्रप्रकाश तिवारी के अलावा मिर्जापुर से केदारनाथ मौर्य मौजूद रहे |बताया गया है कि यह समस्त प्रबंधन स्वयं केदारनाथ मौर्य थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर ने वहन किया है |
दिव्यांगों के लिए दिल बड़ा किया थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5