समाचारधक्का मार कर फरार हो गया था-MIRZAPUR

धक्का मार कर फरार हो गया था-MIRZAPUR

थाना को0कटरा अन्तर्गत कालर विन्देश त्रिपाठी ने बताया कि जंगी रोड पर टी0वी0एस0 एजेन्सी के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1073 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक मैजिक वाहन का एक्सीडेन्ट हो गया था, मैजिका चालक वाहन में ही बेहोसी की हालत में फसा था, पीआरवी द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद चालक को मैजिक से बाहर निकाला गया तथा अपनी पीआरवी की सहायता से तत्काल अस्पताल पहुचाया गया। होश में आने के बाद चालक ने अपना नाम संजय गौड़ पुत्र माता प्रसाद गौड़ नि0 देवरी थाना पड़री बताया और बताया कि वह गाड़ी लेकर र्इलाहाबाद से अपने घर जा रहा था कि एक ट्रक इनकी गाड़ी को धक्का मार कर फरार हो गया था, पीआरवी द्वारा इसकी सूचना घायल के परिजनो को देते हुए स्थानीय थाने को अवगत कराया गया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं