सड़क हादसे में महिला व बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु-MIRZAPUR

मिर्जापुर मड़िहान थाना किसान इंटर कॉलेज के पास धन सरिया में मोटरसाइकिल से जा रहे महिला व बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आकर सड़क पर गिर गए। मौके पर 108 नंबर की एंबुलेंस up41GO 975 ग्राम राजगढ़ के पायलट राम सिंह पहुंचकर दोनों को सीएचसी राजगढ़ ले गए ।जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक सतेशगढ़ क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं ।जिनकी उम्र लगभग 40- 45 के बीच बताया गया है ।धक्का मार कर भाग रहा ट्रैक्टर थोड़ी दूर जाने के बाद रोड के किनारे पलट गया ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया।