02अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना कोतवाली कटरा में 11 ग्राम 90 मि0 ग्रा0 नाजायज हीरोइन के साथ 02अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-15-02-2018 को समय 04.10 बजे उ0नि0 अजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मय हमराह गश्त में मामूर थे कि गणेशगंज कस्बा के पास से अभियुक्त राहुल कुमार वर्मा पुत्र रेशमलाल निवासी विंध्याचल मीरजापुर को 06 ग्राम 45 मि0 ग्रा0 नाजायज हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा में मु0अ0सं0-57/18 अन्तर्गत 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-15-02-2018 को समय 04.10 बजे उ0नि0 अजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मय हमराह गश्त में मामूर थे कि गणेशगंज कस्बा के पास से अभियुक्त अनिल मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा निवासी लोहिया तालाब थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को 05 ग्राम 45 मि0 ग्रा0 नाजायज हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा में मु0अ0सं0-58/18 अन्तर्गत 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।