समाचार18 वर्षीय बालक चौबे घाट में डूबा,मिर्जापुर

18 वर्षीय बालक चौबे घाट में डूबा,मिर्जापुर

मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के चौबे घाट पर रवि यादव उम्र 18 वर्ष के बालक के डूब जाने की खबर प्राप्त हुई है जानकारी के मुताबिक रवि मुंबई में रहकर काम किया करता था कुछ दिन पूर्व मिर्जापुर अपने घर आया था परंतु आज अपने 3,4 मित्रों के साथ चौबे घाट पर स्नान के लिए गया हुआ था जैसे ही गंगा तट के पास पहुंचा वो पानी में जैसे गया उसके बाद वह बाहर नहीं निकला तत्काल उनके साथियों ने परिजनों को वह पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस और 100 नंबर की भी पुलिस रवि यादव की खोज में जुट गई हैं बताया गया है कि रवि यादव के पिता का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वो अभी भी घायल है । रवि की माता एक प्राइवेट स्कूल में दाई का काम करती हैं रवि की तीन बहनों में दो बहनों की शादी हो गई है रवि एकलौता अपने घर का लड़का था इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया। आसपास के लोगों द्वारा जानकारी देने के मुताबिक जमीनी विवाद को भी इस घटना से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ दिन पूर्व जमीन को लेकर मुकदमेबाजी भी हुई थी जिन साथियों के साथ यह नहाने गया था वह उसी विवादित जमीन के आसपास के ही युवक बताए जा रहे हैं पुलिस इस पर भी नजर रखे हुए हैं फिलहाल घटना संदिग्ध होता नजर आ रहा है डूबा या डूबा दिया गया यह जांच का विषय हो सकता है।update,
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लाश बरामद कर लिया है चर्चा इस बात की है कि गंजी पहने मिले लाश को संदिग्ध मानते हुए एक दूसरे से बात करते लोग देखे गए कि कोई व्यक्ति गंजी पहन के क्यों नहाए गा मामला संदिग्ध होता नजर आ रहा हैl

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं