लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अन्तर्गत मझियार गांव में संदिग्ध परीस्थितियों में रविन्द्र पाल पुत्र मखोली पाल उम्र 21 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जानकारी के अनुसार रबिवार को लगभग 1.15 बजे दोपहर घर से 100 मीटर दूर गांव के ही पीपल के पेड़ में रस्सी से रविन्द्र पाल का लाश लटका हुआ मिला । जानकारी होने पर लहंगपुर चौकी इंचार्ज मनोज राय मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया ।
संदिग्ध परीस्थितियों में रविन्द्र पाल की मौत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5