समाचारदबंगों की धमकी से ऊबकर बूढ़े मां बाप के साथ पीड़ित पहुंचा(कप्तान...

दबंगों की धमकी से ऊबकर बूढ़े मां बाप के साथ पीड़ित पहुंचा(कप्तान )के पास-मिर्जापुर

जब स्थानीय स्तर पर फरियादी को लाभ नहीं मिल पाता है तो वह इस आशय से मिर्जापुर मुख्यालय पुलिस कप्तान से मिलने आता है कि उसके फरियाद पर गंभीरता से विचार किया जाएगा उसी क्रम में कछवा थाना क्षेत्र के महामलपुर निवासी मानिकचंद व गिरजा अपनी पत्नी के साथ आज मिर्जापुर पुलिस कप्तान आशीष तिवारी से अपनी फरियाद लेकर आए थे फरियाद के दौरान उनको पुलिस अधीक्षक से काफी उम्मीदें जगी हैं गिरिजा का आरोप है कि उनकी जमीन पर विपक्षियों के द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है और जब कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसके अलावा SDM ने भी s h o को अतिक्रमण रोकने का गिरजा के प्रार्थना पत्र पर आदेश किया है उसके बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से खफा पूरा परिवार को आशीष तिवारी से मिलने के बाद एक उम्मीद बंधी है| आराजी नंबर १७१२ के इस सहखातेदार को आज अपने ही घर में कैद हो कर रहने को मजबूर किया जा रहा है और दर दर घूम कर न्याय की गुहार लगा रहे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं