समाचारबैंक में तैनात दरोगा के द्वारा दुर्व्यवहार-MIRZAPUR

बैंक में तैनात दरोगा के द्वारा दुर्व्यवहार-MIRZAPUR

मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी आजम अंसारी ने इलाके की पुलिस के द्वारा अब्दुल वहीद के साथ किए गए दुर्व्यवहार से काफी नाराज हैं उन्होंने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि आजम अंसारी व अब्दुल वहीद स्थानीय बैंक में दिनांक १२-२-१८ को रुपया निकालने के लिए गए थे रुपया प्राप्त करने के उपरांत रुपए का मिलान करते वक्त बैंक में तैनात एक दरोगा के द्वारा आजम अंसारी व अब्दुल वहीद के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिससे आज भी प्रार्थी व उनके नाना अब्दुल वहीद डरे व सहमे हैं |प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी को वह पहचान भी सकते हैं लिहाजा उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ आवश्यक कानूनी व दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं