समाचारमीरजापुर के 23374 गरीबों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त जारी-अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर के 23374 गरीबों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त जारी-अनुप्रिया पटेल

प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मीरजापुर को तरजीह

-जनपद के 23374 गरीबों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त जारी

मीरजापुर न्यूज

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र को भी प्रधानमंत्री आवास योजना में तरजीह दी गई है। जनपद के 23374 गरीब लोगों को इस साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुले आसमान में रात गुजारने से राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के 23374 लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी हो चुकी है। योजना के तहत वर्ष 2017-18 में जनपद में 26455 निम्न आय वर्ग के लोगों का मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 23417 लोगों के लिए आवास की मंजूरी मिल गई और 23374 लोगों को प्रथम किश्त की धनराशि जारी कर दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने में मीरजापुर जनपद अव्वल है। अधिक से अधिक आवास उपलब्ध कराने में मीरजापुर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ऊपर से 11वें पायदान पर है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सूची में इसका उल्लेख किया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक आवास 76243 आवास निर्माण करने का लक्ष्य सीतापुर में रखा गया है। इसके बाद दूसरे पायदान 43357 आवास लखीमपुर खीरी में निर्मित करने का लक्ष्य है, जबकि पूर्वांचल के मीरजापुर जनपद में 26455 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में 971852 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से888032 आवासों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और 882746 लोगों को प्रथम किश्त की राशि जारी कर दी गई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं