केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने त्रिपुरा नागालैंड विधानसभा चुनाव की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे पर मुहर लगाया हैं।लोकतंत्र की जीत हिंसा की हार हुई है जनता लालसलाम को नमस्ते किया है।एनडीए गठबंधन को जनता पसंद कर रही हैं।लगातार चुनाव में जीत के कारण एक दूसरे की घोर विरोधी पार्टीया एक होने लगी हैं
जनता ने देश के प्रधानमंत्री के विकास के एजेंडे पर मुहर लगाया-अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5