मड़िहान मीरजापुर
बारात से वापस घर लौटते समय राबर्ट्सगंज मीरजापुर मार्ग पर बने लोकनिर्माण विभाग के संकेत बोर्ड में टकराकर बाइक सवार छात्र नेता की मौत हो गयी है तथा बाइक पर पीछे बैठा साथी प्रशांत तिवारी उम्र 19 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया।मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी रामचरित्र पाल की बारात शनिवार को सोनभद्र जनपद के रामगढ़ गयी थी।बारात में स्थानीय गांव निवासी छात्र नेता राजीव पाण्डेय शरीक हुआ था बारात से खाना पीना खाने के बाद छात्र नेता वापस घर आ रहा था कि कुछ ही दूर बढ़ा होगा कि सामने से आ रही वाहन का प्रकाश बाइक सवार पर पड़ा जिससे बाइक सवार की आँख पर पड़ते ही बाइक सवार की आँख चकाचौंध हो गया व बाइक अनियंत्रित होकर बने लोकनिर्माण विभाग बोर्ड के संकेत में जाकर टकरा गयी।सूचना पर पहुँचे बारातियों ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टरों ने छात्र नेता राजीव पाण्डेय पुत्र शिवजी पाण्डेय उम्र 21 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा घायल साथी को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया दो भाइयों में सबसे बड़ा मृतक था कुछ ही दिन पूर्व बिनानी कालेज में हो रहे चुनाव में भाग लिया था किन्तु बाद में दूसरे छात्र नेता का समर्थन कर दिया था।
सड़क हादसे में गयी छात्र नेता की जान, घर पर शव पहुँचते ही मचा कोहराम-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5