समाचारसोलर प्लांट के उद्घाटन समारोह को देखने की लालसा रह गई अधूरी...

सोलर प्लांट के उद्घाटन समारोह को देखने की लालसा रह गई अधूरी -MIRZAPUR

छानबे। विजयपुर के दादर कला मजरे मे स्थापित 75मेगावाट सौर्य उर्जा पावर प्लांट का उद्घाटन समारोह देखने की लालसा मे दूर दूर से करीब 25हजार के आसपास महिला पुरुष व बच्चे चिलचिलाती धूप मे खेतों के मेडे के द्वारा किसी तरह हेलीपैड की ओर जाते देखे गए परन्तु पुलिस व अर्धसैनिक बल की सक्रियता से ग्रामीडो कोदूर भगा दिया गया।हेलीकॉप्टर उतरते ही लोग धूल मे डूब गए ।काफी लोग तो सड़क पर ही टहलते रहे ।लोग फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंख से एक झलक देखने को लालाइत थे । छेत्र के लोगो के लिए आज के दिन से ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा जो अपने यह आए मेहमान का एक झलक भी नही पा सके । जब कि इस देश मे अतिथि को देवता का दर्जा दिया गया है ( अतिथि देवो भव )पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के चलते दूर से भी लोग देख नही पाए और पुलिस तथा जिला प्रशासन को कोसते चिलचिलाती धूप मे वापस लौटे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं