आज दिनांक 18/3/ 2018 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ बी. के. मौर्य ,उत्तर प्रदेश लखनऊ व पुलिस महानिरिक्षक रेलवे विजय प्रकाश इलाहाबाद /लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पी.के. मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद मोनिका चड्ढा के दिशा निर्देशन में थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के निर्देशन में SI अश्विनी कुमार राय चौकी प्रभारी जीआरपी चुनार व SI वंशराज यादव, बेचन सिंह, पवन यादव ,चौकी जीआरपी चुनार थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा बताया गया की रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 2 के अंतिम छोर रेल पटरी के पास यूपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म के अपराधी मुन्ना पांडे जो ट्रेनों में चोरी लूट छिनैती आदि की घटनाएं करने में माहिर हैं को रंगे हाथों चोरी के समान के साथ पकड़ा है|
होम समाचार