छानबे। बिंध्याचल थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव में सोमवार की रात रणजीत सरोज उम्र 40 वर्ष पुत्र बंशीलाल सरोज कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू से हत्या कर दिया बताया जाता है कि रणजीत खाना खाने के बाद टी बी देख कर अपने कमरे में सोने चला गया रात को 12:00 बजे छत के सहारे आंगन में आंगन से घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया चीख सुनकर बगल के कमरे में सोए पत्नी बहन बच्चे जब तक पहुंचते हत्यारे छत के सहारे भाग गए पिता बंशीलाल सरोज भटेवरा गांव के पास गोमती में किराने की दुकान पर सोए हुए थे खबर लगने पर आए तब पुलिस को सूचना दिया तत्काल मौके पर पी आर बी 2089 मौके पर पहुच गई उसके पश्चात विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया सुबह ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर नाराज होकर इलाहाबाद मिर्जापुर मार्ग 8:30 बजे जाम कर दिया जाम की सूचना पर विंध्याचल s oमौके पर पहुंचकर लोगो को समझया बुझया समझाने बुझाने के बाद 50 मिनट के बाद जाम को खोला गया पुलिस एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ कर रही है इस मौके पर c o सिटी संजय कुमार सिंह s o विन्धयाचल अशोक कुमार सिंह जीगना s o विवेकानंद उपाध्याय गैपुरा चौकी प्रभारी योगेंदर पांडेय ने भी अपने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच गए मौके पर डॉग स्काट की टीम भी मौके पर पहुची गई थी ।पुलिस अपने ढंग से जांच में लग गई है । s o बिंध्याचल का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा ।
छत के सहारे आंगन से घर में घुसकर चाकू से हमला-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5