समाचारगाँव गाँव जाएगा बिजली विभाग का बिल जमा करने वाला वैन-MIRZAPUR

गाँव गाँव जाएगा बिजली विभाग का बिल जमा करने वाला वैन-MIRZAPUR

मिर्जापुर बिजली विभाग निरंतर अपने उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयासरत देखा जा रहा है उसी क्रम में आज फतहा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय से दो कैश वैन की रवानगी की गई ।मिर्जापुर जनपद में कुल 6 वैन आज से कार्यरत हो गई हैं जो दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में जाकर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत बिल के बकाए को तुरंत ऑनलाइन व्यवस्था से जमा कराकर मौके पर ही जमा की रसीद उपभोक्ताओं को दे देगी। इस से जमा किए हुए पैसे तुरंत उपभोक्ता के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कभी-कभी विद्युत बकाया बिल जमा कराने के उपरांत भी उपभोक्ताओं को विद्युत बिल अपडेट कराने में कैंपो व कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। इस सुविधा के पश्चात तत्काल जमा की गई राशि उपभोक्ता के लेजर में अपडेट हो जाएगी और उसको चढ़वाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।सचल विद्युत बिल वैन को ऑनलाइन पैसा जमा करने के लिए वैन में लैपटॉप, इनवर्टर, प्रिंटर, से सुसज्जित कराया गया है ।ताकि भुगतान प्राप्त करते ही ऑनलाइन रसीद उपभोक्ता को तुरंत जारी कर दिया जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं