स्थानीय चौकी क्षेत्र ड्रमण्डगंज थाना हलिया के राष्ट्रीय राजमार्ग 7 बरमबाबा घाटी मे दस टयरा ट्रक के पलटने से लगभग 20 वर्षीय अभिषेक नामक खलासी की घटना स्थल परही मौत हो गयीं।ट्रक हैदराबाद से फैन लाद कर रक्सौल बिहार को जा रही थी।कि दोपहर दो बजे घाटी में असंतुलित होकर पलट गई।कूदते वक्त खलासी ट्रक के निचे दब गया ।मिर्जापुर से क्रेन आने के बाद क्रेन से ट्रक उठाने पर लाश निकाल कर पीयम को भेज दिया।चालक शमसीर सलारा बाद जनपद मऊ का रहने वाला हैं मृतक का पूरा पता नहीं मिल पाया है ।यह जानकारी चौकी प्रभारी कृष्णा नंद राय ने दी|
होम समाचार