मिर्जापुर वित्तीय वर्ष 2017 /18 के समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष रह गए। दिनांक 27/3/2018 तक की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करने पर पाया गया कि राज्य स्तर पर मासिक लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 70.63%तथा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 94.98% की उपलब्धि हुई है ।प्रदेश स्तर पर वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 29 ,30 एवं 31 मार्च 2018 को पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिवसों में भी उप संभागीय/संभागीय परिवहन कार्यालय से संबंधित समस्त कार्य संपादित किए जाएंगे ।परिवहन आयुक्त ने अवगत कराया कि दिनांक 29 ,30 एवं 31 मार्च 2018 को पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिवसों में प्रवर्तन कार्यवाही एवं अपने कार्यालय खोल कर राजस्व संबंधी समस्त कार्य सामान्य दिनों की भांति संपादित करके वार्षिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
होम समाचार