मृतक के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता-MIRZAPUR

32

आज 13/04/2018 को नगर विद्यायक कार्यालय पर ज्योति विश्वकर्मा पत्नी स्व0 पंच लाल विश्वकर्मा ग्राम घमहा पुर नई बस्ती मिर्ज़ापुर को 3 लाख का चेक विजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता यदुराम की उपस्थिति में विधायक द्वारा वितरित किया गया।इस अवसर पर राजेश अग्रवाल,अशोक शुक्ल, ऋषभ,ध्रुव पांडेय,कपूर केशरवानी,नीरू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।