समाचारट्रक से कुचल कर बाईक सवार युवक की मौत,आटो की टक्कर से...

ट्रक से कुचल कर बाईक सवार युवक की मौत,आटो की टक्कर से पोस्टमास्टर घायल-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर सोनभद्र मार्ग पर राजापुर गांव के सामने शुक्रवार सुबह साढ़े दश बजे ट्रक से कुचलकर जमुई निवासी बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।हादसे के बाद चालक फरार हो गया,पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————————————————————————————————–
घटना सुबह आठ बजे आटो की टक्कर से जमुई गांव निवासी पोस्टमास्टर घायल हो गया। मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी धनंजय38वर्ष सुबह राजगढ़ दवा के लिए गया था।घर वापस आते समय राजापुर गांव के सामने पहुँचा ही था कि सामने से आ रही तेज गति ट्रक ने युवक को कुचल दिया।टक्कर लगते ही पहिया के नीचे घटना स्थल पर दबकर युवक की मौत हो गयी।बाईक फंसने से चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया।पिता जटाशंकर तिवारी की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
———————————————————————————————————–
जमुई गांव निवासी लल्लूराम मड़िहान डाकखाना में पोस्टमास्टर के पद पर नियुक्त हैं।सुबह आठ बजे घर से मड़िहान जाने के लिए घोरावल मार्ग पर साधन का इंतजार कर रहे थे।इसी बीच असंतुलित ऑटो ने टक्कर मार दिया।टेम्पो के धक्के से घायल पोस्टमास्टर का इलाज अस्पताल में कराया गया।लल्लूराम की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो समेत चालक को हिरासत में लेकर कार्यवायी कर रही है।बताया जाता है कि चालक बीना लाइसेंस के टेम्पो से फर्राटे भर रहा था।ऐसी स्थिति में आटो मालिक के खिलाफ भी कार्यवायी की जा सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं