समाचारमिट्टी रखने के स्थान को लेकर विवाद कई घायल

मिट्टी रखने के स्थान को लेकर विवाद कई घायल

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र में मिट्टी के खनन व उसके रखने के स्थान को लेकर आपस में ही दो पट्टीदारों में जबरदस्त लाठी डंडा गोजी का इस्तेमाल हुआ। जिससे दोनों पक्षों से तीन तीन आदमी घायल होने की बात पुलिस ने बताई ।पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा में तरमीन किया जाएगा ।जानकारी के मुताबिक प्रार्थनी गंगा जली पत्नी केशव सोनकर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि उसके साथ न्याय किया जाए।प्रार्थना का मकान हलिया लालगंज मार्ग खटीक बस्ती में स्थित है। प्रार्थनी गंगा जली ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्षी जेसीबी से मिट्टी खोदकर हमारे मकान के आगे आने जाने के रास्ते पर रख दिया ।जिससे आने जाने में भारी दिक्कत हो रही थी मेरे दरवाजे के सामने मिट्टी केशव सोनकर जब हटाने लगे तो विपक्षियों ने गाली देते हुए लाठी डंडे से वार करना शुरू कर दिया। जिससे गंगाजली के पति व लड़का दिनेश व उसकी बहू संतोषी देवी बुरी तरीके से घायल हो गए । संतोषी के सिर में व केशव शंकर को भी अत्यधिक चोट आ जाने से जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा ।प्रार्थनी ने विपक्षी के खिलाफ मुकदमा कायम करके बड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं