MIRZAPUR सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने राजकीय पशु चिकित्सालय विजय पुर व हरगढ़ का निरिक्षण कर अस्पताल से पशुपालको को हर सुविधा मुहैया कराने तथा पशुओं के इलाज किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का आदेश के साथ ही अस्पताल को साफ सुथरा रखने का निर्देश चिकित्साप्रभारी को दिया ।सिटी मजिस्ट्रेट ने उपस्थिती रजिस्टर स्टाक रजिस्टर व वैक्सीन व दवा के स्टाक का मिलान व निरिक्षण किया ।पशुपालको को किसी भी तरह की परेशानी नही होनी चाहिए ।
सिटी मजिस्ट्रेट ने किया पशु चिकित्सालय का औचक निरिक्षण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5