समाचारमदन मिश्रा मृत्यु मामले से पर्दाफाश जल्द -MIRZAPUR

मदन मिश्रा मृत्यु मामले से पर्दाफाश जल्द -MIRZAPUR

मिर्जापुर- मदन कुमार मिश्रा की मृत्यु के पीछे, साजिश कर हत्या का आरोप मदन के पुत्र विनय मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से मुलाकात करने के पश्चात मीडिया से बात करते वक्त लगाया है। विनय मिश्र का कहना है कि पुलिस ने 30.4.2018 को मुकदमा संख्या 0122 में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया था जिसको बदल कर 302 करने की मांग की है ।जानकारी के मुताबिक मदन मिश्रा 29.4.18 को लालगंज में एक बारात के लिए घर से निकले थे ।उसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका की थी।हालांकि पुलिस ने मृतक के परिजनों की बात को गंभीरता से देखते हुए विवेचना शुरू किया जिसमें कमलेश नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तथ्य की जानकारी पाई है |पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गहरी शार्प चोट की बात कहीं जा रही हैं जिसमें धारदार हथियार के प्रयोग पर भी पुलिस की नजर बताई जा रही है| दरशल पुलिस द्वारा मान लिया गया है कि हत्या हुई है हत्या के पीछे का मोटो पुलिस तलाशने में जुटी है जल्दी ही मामले से पर्दाफाश हो सकता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं