छानबे क्षेत्र के विंध्याचल थानाक्षेत्र के भटेवरा गांव के पास रविवार की सुबह साढ़े 10बजे गैपुरा से अपने घर जा रहे 20वर्षीय साइकल सवार युवक की ट्रक की चपेट मे आने से मौत हो गई ।आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम करके तत्काल मुआवजा की मांग किया ।जिसमे एक घंटा तक रोड जाम रहा ।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक खडी कर भाग निकला ।आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजा की मांग को लेकर दोपहर 12बजे रोडं पर जाम लगा दिया ।बताया जाता है कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के अरगी सरपत्ती गांव निवासी झल्लू का लगभग20वर्षीय पुत्र आषीश कुमार साइकल से गैपुरा की ओर से अपने घर अरगीसरपत्ती जा रहा था कि भटेवरा गांव के पास पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया और आषीश कुमार की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई ।ट्रक चालक ट्रक खडा कर भाग गया । सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल अशोक कुमार सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम मे भेजने का प्रयास किया तो लोगों ने मना करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे ।मौके पर आए नायब तहसीलदार संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री किसान बीमा के तहत लाभ दिलाए जाने की बात कही ।लेकिन ग्रामीण तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर 12बजे दोपहर मिर्जापुर इलाहाबाद मार्ग को जाम कर दिया जिससे रोड़ पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई ।करीब सवा एक बजे नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक के इस आश्वासन पर जाम हटाया गया कि पोष्टमार्टम के बाद पांच लाख मुआवजा व एक बीघा जमीन का आवंटन किया जायेगा । मृतक चार भाइयों मे तीसरे नम्बर पर था ।
ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5