ओवर लोड परिवहन कर्ताओ में हडकम्प-MIRZAPUR

59

छानबे उपजिलाधिकारी के औचक निरिकच्छन से ओवर लोड परिवहन कर्ताओ में हडकम्प। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे उपजिलाधिकारी सदर अरविंद कुमार चौहान ने खनिज विभाग के सर्वेयर राम सुरेश व जिगना थानाध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय के साथ छापेमारी कर नरोइया बाजार के समीप से 5ट्रक बालू ओवर लोड पकडा़ है ।एस डी एम सदर ने बताया कि ट्रकें क्षेत्र की खैरा स्थित खदान से मात्रा से काफी अधिक बालू लाद कर जा रही थी जिसे पकड़ कर सीज किया गया है ।जिगना थाने मे जगह न होने के कारण उपजिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रकों को गैपुरा पुलिस चौकी मे खडी़ कराया गया है ।छापेमारी से ओवर लोड चलने वाली गाडियों के चालको व मालिकों मे हडकम्प मचा है |