जिलापंचायत राज अधिकारी बालेशधर दुबे छानबे के नगवासी गांव के सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है ।छानबे विकास खंड अंतर्गत नगवासी गांव मे नियुक्त सफाई कर्मी पिंटू बनवासी को कार्य मे लापवराही बरतने व गैर हाजिर रहने के आरोप मे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।उक्त के संबंध मे एडीओ पंचायत विनोद कुमार गौड ने बताया कि पिंटू बनवासी को भावा गाव का नोडल बनाया गया था।लेकिन जाच के दौरान न तो नगवासी और न ही भावा मे उपस्थित रहे ।और चेतावनी के बावजूद भी सुधार न होने पर निलंबन की कार्यवाही सक्षम अधिकारी द्वारा की गयी है ।।
होम समाचार