सफाईकर्मी निलंबित-MIRZAPUR

37

जिलापंचायत राज अधिकारी बालेशधर दुबे छानबे के नगवासी गांव के सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है ।छानबे विकास खंड अंतर्गत नगवासी गांव मे नियुक्त सफाई कर्मी पिंटू बनवासी को कार्य मे लापवराही बरतने व गैर हाजिर रहने के आरोप मे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।उक्त के संबंध मे एडीओ पंचायत विनोद कुमार गौड ने बताया कि पिंटू बनवासी को भावा गाव का नोडल बनाया गया था।लेकिन जाच के दौरान न तो नगवासी और न ही भावा मे उपस्थित रहे ।और चेतावनी के बावजूद भी सुधार न होने पर निलंबन की कार्यवाही सक्षम अधिकारी द्वारा की गयी है ।।