9453821310-ओवरलोडिंग से आम जनमानस ही नहीं ट्रक आपरेटर्स भी किस तरीके से परेशान है। यह उस वक्त देखने को मिला जब मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में ट्रक ऑपरेटर के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया व मांग किया गया कि जिला प्रशासन को अगर सच में ओवरलोडिंग रोकना ही है तो बैरियर्स पर ही जिन स्थानों से माल लोडिंग हो रहा है, खासतौर पर खनन स्थान पर जहां सर्वाधिक गाड़ियां लोड होती हैं ।वही ओवरलोडिंग को नियंत्रित करना चाहिए ।जिससे ओवरलोडिंग के ओरजिन स्थान से ही जब इस पर अंकुश लग जाएगा तो पूरी तरीके से ओवरलोडिंग परिवहन पर नियंत्रण लग सकता है । सर्वाधिक खनन का कार्य मिर्जापुर जनपद में होने के नाते यहीं से क्षमता से कई गुना ज्यादा गिट्टी बालू पटिया आदि की लदाई की जाती है। जिससे कानून का उल्लंघन को बढ़ावा मिलता है। प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा यदि ओवरलोड ट्रकें पकड़ी जाए तो ट्रक पर कार्यवाही कर उसका परमिट निरस्त करें और जिस क्रशर प्लांट से वह ओवरलोड माल लोड किया गया है उस प्लांट की लीज को निरस्त कर उचित जुर्माना किया जाए ताकि क्रशर प्लांट मालिक ट्रकों को ओवरलोड माल न दें।
ट्रको पर ओवरलोडिंग का विरोध -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5