समाचारयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की दो दिवसीय हड़ताल-MIRZAPUR

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की दो दिवसीय हड़ताल-MIRZAPUR

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रीय दो दिवसीय ३०-३१ मई बैंक हड़ताल के तहत जनपद के समस्त बैंकों के कर्मचारी अधिकारी इलाहाबाद बैंक डंकिन गंज शाखा पर एकत्र होकर केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री के तानाशाही की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किए | फोरम के जिला संयोजक सुरेश पांडे ने बताया कि कर्मचारियों के वेतनमान को लेकर विगत 2 वर्षों से फोरम संघर्षरत है | लेकिन सरकार गूंगी एवं बहरी बनते हुए दो प्रतिशत की वेतन वृद्धि कर बैंक कर्मियों के साथ चीटिंग कर रही है |इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता| सरकार को दो दिवसीय बैंक हड़ताल से सद्बुद्धि आ जाए तो ठीक है ,नहीं तो बैंक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहें | पांडे ने सभी साथियों से कहा कि 31 मई 2018 को पुनः १० बजे शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं | State Bank के साथी धनेश्वर तिवारी ने कहा कि यह सरकार बैंक कर्मियों का शोषण करने पर उतारू है | हर कार्य बैंक से करवाना चाहती है लेकिन वेतनमान की बढ़ोतरी की मांग की जाती है तो सरकार लॉलीपॉप दिखाती है | आज के हड़ताल से ८०- ९० करोड़ का क्लीयरिंग कार्य ठप रहा | समस्त बैंक कर्मी मोटरसाइकिल रैली स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,एक्सिस बैंक , सेंट्रल बैंक,इंडियन बैंक ,बैंक ऑफ बरोदा , ICICI बैंक, HDFC बैंक, ओरिएंटल बैंक, यूनियन बैंक, बंधन बैंक सहित समस्त शाखाओं पर प्रदर्शन करते भ्रमण किया| प्रदर्शन/ रैली में निम्नवत लोगों ने भाग लिया | साथी धनेश्वर तिवारी, गिरजा शंकर सिंह, ब्रहम सिंह, धनंजय राय ,जगदीश उपाध्याय, मनीष कुमार, बदरुद्दीन, रमेश, मोतीलल यादव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र ,छोटू कुमार, शशि, ज्योति गुप्ता, पंकज कुमार, बी सी जैस्वाल, शिवराज सिंह, महेंद्र कुमार, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, अवध किशोर राय, अमृतांशु पांडे, विमल चंद तिवारी ,विष्णु केसरवानी, राजकुमार, सत्यनारायण ,प्रभु नारायण ,अनिल त्रिपाठी, आशीष गौतम ,अभिषेक सिंह, राजू रंजन, रामनारायण, दीप कुमार, विनय संत वाला, राजकुमार, सूबेदार यादव सहित अत्यधिक लोगों ने भाग लिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं