समाचारटीबी रोगी की पहचान कराने वाले को 1000 रुपया पुरस्कार-MIRZAPUR

टीबी रोगी की पहचान कराने वाले को 1000 रुपया पुरस्कार-MIRZAPUR

जनपद मिर्जापुर में पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 12 जून 2018 को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक्टिव केस फाइंडिंग acf बैठक की गई उक्त बैठक कार्यक्रम का शुरूआत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी तिवारी द्वारा किया गया| उन्होंने बताया कि जनपद मिर्जापुर में छूटे हुए क्षय रोगियों को चिन्हित करने के लिए सक्रिय टीवी रोग खोजी अभियान पूरे जनपद में दिनांक 11 जून 2018 से प्रारंभ कर दिया गया है | यह अभियान कुल 10 दिन चलाए जाएंगे| अभियान की समाप्ति दिनांक 29 जून 2018 को होगी| इस चलाए जा रहे योजना में पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर घर-घर जाकर TV रोगी खोजें जाएंगे| इसी संदर्भ में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एल एस मिश्रा द्वारा बताया गया कि जनपद में इस योजना को सफल बनाने हेतु कुल 142 टीमें 3 सदस्यी बनाई गई है, जो घर-घर जाकर टीबी रोगी को खोजेगे| इस गठित टीम का निरीक्षण करने हेतु कुल 27 सुपरवाइजर 19 सेक्टर मेडिकल ऑफिसर एवं 6 जोनल मेडिकल ऑफिसर लगाए गए हैं| इसी क्रम में डॉक्टर मिश्रा द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति टीबी रोगी की पहचान करायेगा उसे रुपया 1000 पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा व टीबी रोगी को ₹500 खानपान हेतु भी दिया जाएगा |उक्त बैठक में जिलाधिकारी कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जनपद के जिला औषधि निरीक्षक मनोज कुमार को सख्त निर्देश दिया कि वह इस कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिले के समस्त केमिस्ट druggist संचालकों से संबंधी सूचना समय प्राप्त कर जिला क्षय रोग कार्यालय को निर्धारित तिथि पर प्राप्त कराएं| साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा छः विभाग को भी निर्देश दिया गया कि डॉक्टर एवं मरीज को दिए जाने वाले इस सहयोग धनराशि की सूचना का प्रचार प्रसार करें| इसी संदर्भ में डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जिलाधिकारी को साक्ष स्वरूप पेपर के माध्यम से सूचना प्रचारित किए जाने का प्रमाण दिखाते हुए अवगत कराया गया कि संबंधित सूचना का प्रचार आगे भी होता रहेगा । आयोजित टास्क फोर्स की इस बैठक में आई एम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस एन पाठक. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोवर्धन तिवारी. जिला औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह जिले की निजी चिकित्सक वह केमिस्ट स्टोर संचालक तथा पुरुष एवं महिला अस्पताल के अधीक्षक एवं क्षय विभाग के दुर्गेश रावत, रितेश रावत, संध्या गुप्ता, शमीम अहमद, समरेंद्र यादव आदि भी उपस्थित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं