मिर्जापुर में प्रशासनिक स्तर पर जबरदस्त तरीके से तैयारियां

46

9453821310-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मिर्जापुर में प्रशासनिक स्तर पर जबरदस्त तरीके से तैयारियां की जा रही हैं । जिला अधिकारी मिर्जापुर ने दिनांक 21 जून 2018 को योग दिवस का आयोजन जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रातः 6:30 बजे से 8:00 बजे तक समय तय किया है । योग दिवस के माध्यम से दैनिक जीवन में अवश्य योगा करने की अपील के पीछे मंशा स्वस्थ समाज की परिकल्पना को चरितार्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी । जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा अपने समूचे संसाधन को योग दिवस की सफलता में लगा दिया गया । जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए योग दिवस की विशेषता व योग दिवस की तैयारी पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ,एडीएम रजित राम प्रजापति ,व खुद जिलाधिकारी मिर्जापुर के नेतृत्व में घंटाघर से एक रैली हरी झंडी देकर रवाना किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे, स्काउट के बच्चे ,नगर पालिका स्टाफ व अन्य सरकारी महकमे के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस रैली के माध्यम से जनता को जागरूक करने की मंशा से योग दिवस के महत्व को बताने की कोशिश की गई । जिलाधिकारी ने बताया कि योग के माध्यम से व्यक्ति तनावपूर्ण माहौल मैं भी अपने आप को संयमित रख सकता है । व्यक्ति के सात्विक विचारधारा वह वैचारिक उन्नति के लिए योग का सहारा अवश्य लेना चाहिए ।अब तो योग की महत्ता जगजाहिर हो चुकी है अति प्राचीन यह परंपरा आज भी लाभप्रद है । शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक उत्थान में भी योग का लाभ लोगों को मिलता रहा है । सरकारी नेतृत्व प्रशासन की सहभागिता के साथ-साथ आम जनमानस को भी योग के महत्व को समझते हुए परिवार के हर सदस्य को इसको करते रहने की आदत डालनी चाहिए।