मिर्जापुर चुनार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब मुगलसराय से इलाहाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई बताया गया है कि मालगाड़ी को लूप लाइन पर लिया जा रहा था उसी दौरान यह हादसा घटित हुआ जिसमें 2 डिब्बे बे पटरी हो जाने की वजह से यातायात लगभग 2 घंटे बाधित रहा अपलाइन पूरी तरीके से बाधित हो जाने की स्थिति में तत्काल राहत और गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की गई जिसके चलते अब आवागमन ट्रेनों का सामान्य हो गया है इस घटना में किसी भी तरीके का जान की हानि नहीं हुई है तत्काल रेस्क्यू करा कर दो डब्बे को काटकर बाकी गाड़ियों को वापस कैलहट भेज दिया गया है। डिब्बा नंबर 8 व 9 बेपटरी हो जाने के बाद इसको किनारे लगा दिया गया है
चुनार रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी का डब्बा बेपटरी हुआ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5