समाचारविजयपुर के सभागार मे योगाभ्यास कराया-MIRZAPUR

विजयपुर के सभागार मे योगाभ्यास कराया-MIRZAPUR

छानबे। विश्वयोग दिवस पर ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर के सभागार मे भाजपा मंडल गैपुरा व छानबे के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ब्लॉक कर्मचारियों बालविकास परियोजना आदि के लोगो को श्रवण कुमार शुक्ला हरिशंकर पांडेय व नागेंद्र सिंह ने योगाभ्यास कराया ।उक्त अवसर पर राम अवध पांडेय अशोक शुक्ला जय सिंह राजेंद्र पाठक कमलेश दुबे तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार गौड ने योगासन के महत्व पर प्रकाश डाला ।इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद आंननद सिंह कल्लू सिंह मनीष ककुमार सुजीत कुमार कैलाश नाथ दुबे प्रीतेश सिंह उमेश सिंह मंगलाप्रसाद राजू बिंद विजय चौरसिया विजय बिंद सहित लोगों ने भाग लिया ।इसी क्रम मे खम्हरिया कला खैरा गोगांव विहसडाकला में माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति द्वारा महा शक्ति इंटर कालेज के मैदान में बघेडा़कला चेहरा गौरा भैदपुर जोपा नौगांव सहित ग्राम पंचायतों मे भी योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं