जनपद मिर्जापुर में पांच तहसीलदारों का हुआ तबादला
मृत्युंजय सिंह तहसीलदार सदर के पद पर तैनात किए गए करमेंद्र कुमार जो की न्यायिक तहसीलदार के पद पर तैनात थे उनका तबादला कर उनको तहसीलदार लालगंज का पद दिया गया वर्तमान तहसीलदार लालगंज ओम प्रकाश पांडे को तहसीलदार चुनार के पद पर तैनात किया गया राम जीत मौर्य जो कि तहसीलदार मड़िहान है उनकी तैनाती अब बतौर न्यायिक तहसीलदार की गई है सुरेंद्र बहादुर सिंह जो कि की वर्तमान में तहसीलदार चुनार है उनका तबादला कर उन्हें अब तहसीलदार मड़िहान का पद दिया गया|
होम समाचार