समाचारपांच तहसीलदारों का हुआ तबादला-MIRZAPUR

पांच तहसीलदारों का हुआ तबादला-MIRZAPUR

जनपद मिर्जापुर में पांच तहसीलदारों का हुआ तबादला
मृत्युंजय सिंह तहसीलदार सदर के पद पर तैनात किए गए करमेंद्र कुमार जो की न्यायिक तहसीलदार के पद पर तैनात थे उनका तबादला कर उनको तहसीलदार लालगंज का पद दिया गया वर्तमान तहसीलदार लालगंज ओम प्रकाश पांडे को तहसीलदार चुनार के पद पर तैनात किया गया राम जीत मौर्य जो कि तहसीलदार मड़िहान है उनकी तैनाती अब बतौर न्यायिक तहसीलदार की गई है सुरेंद्र बहादुर सिंह जो कि की वर्तमान में तहसीलदार चुनार है उनका तबादला कर उन्हें अब तहसीलदार मड़िहान का पद दिया गया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं