समाचारलाठी डंडे से हमला 14 जख्मी-मिर्ज़ापुर

लाठी डंडे से हमला 14 जख्मी-मिर्ज़ापुर

*घर मे घुसकर सोते समय लाठी डंडे से हमला,दोनों पक्ष से चौदह जख्मी*
मड़िहान(मिर्जापुर)
लालगंज थाना क्षेत्र के रैकल गांव में शनिवार की रात जमीन बिबाद को लेकर खार खाये एक पक्ष के लोग गोलबंद होकर दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर सोते समय जानलेवा हमला कर दिया।मारपीट में दोनों पक्ष से पत्रकार समेत चौदह लोग घायल हो गये।सूचना पर पहुँची संतनगर चौकी पुलिस इलाज के लिए घायलों को 108एम्बुलेंस से पीएचसी पटेहरा ले गयी।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच लम्बे समय से चकरोड की जमीन का बिबाद चल रहा था।कई बार चौकी,थाना व तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी मामला उठा किन्तु मामले का निस्तारण नही हुआ।अधिकारी कर्मचारी किसी बड़ी घटना का इंतजार करते रहे।
स्थानीय गांव निवासी
विमल कुमार चौबे व दिनेश मिश्रा के बीच जमीन बिबाद में रंजिस चल रहा था।आरोप है कि विमल कुमार शनिवार की रात गोलबंद होकर दिनेश मिश्रा के घर मे घुसकर मारपीट करने लगा।मारपीट में बीच बचाए करने आये भी चोटिल हुये।एक पक्ष से विमल58वर्ष,राहुल 21,राजकुमार 56,विजय कुमार 45 तथा दूसरे पक्ष से
विमला देवी 53वर्ष,सुभाष मिश्रा24वर्ष,कृष्णकांत35,दिनेश कुमार 32,प्रमिला देवी 51,विकाश मिश्रा31,रितेश मिश्रा,संध्या,सचिन मिश्रा, ज्योति घायल हो गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं