समाचारबहन को कुल्हाड़ी से किया घायल मिर्जापुर

बहन को कुल्हाड़ी से किया घायल मिर्जापुर

*भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से किया घायल*
मड़िहान(मिर्जापुर)
थाना क्षेत्र के दारा नगर गांव में नाबदान का गंदा पानी बहाने को लेकर सोमवार की सुबह ननद भाभी के बिबाद में भाई कूद पड़ा।कुल्हाड़ी से मारकर भाई ने बहन को घायल कर दिया।बहन की तहरीर पर पुलिस भाई व पिता के खिलाफ कार्यवायी की।
रमाकान्त की पुत्री लबली दिब्यांग है।कुछ दिन पूर्व बैंक से पेंशन निकालने के लिए ससुराल से मायके आयी थी।
सोमवार की सुबह आंगन में गन्दा पानी बहाने को लेकर लबली का बिबाद उसकी भाभी से हो गया।बहन अपनी रक्षा के लिए रक्षाबंधन के दिन भाई के कलाई में रक्षा कवच बांधती है।आज भाई उसी कलाई से बहन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।लबली की शिकायत पर पुलिस ने पिता रमाकांत व भाई प्रशांत के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया।लबली का इलाज सीएचसी मड़िहान में चल रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं