समाचारसांप के काटने से मासूम की मौत- मिर्जापुर

सांप के काटने से मासूम की मौत- मिर्जापुर

*सर्प दंश से माशूम गुड़िया की मौत*
मडिहान
थाना क्षेत्र के पटेहरा गाव निवासी रणजीत कोल की दो वर्षिय पुत्री अपने माता के साथ बुधवार की रात में चारपाई पर सोई थी देर रात्रि को माशूम गुड़िया को सर्प ने डस लिया जानकारी होने पर परिजन गुरुवार की भोर में झाड़फूंक के लिए लेगयें तबतक माशूम की मौत हो चुकि थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं