जनपद मीरजापुर में चल रही वाराणसी जोन की 22वीं अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल/रिवाल्वर/कार्बाईन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन*
*पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र ने किया प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया उत्साहवर्धन*
*पुलिस लाईन मीरजापुर के मनोरंजन कक्ष में आयोजित किया गया समापन समारोह*
आज दिनांक-21-07-2018 को जनपद मीरजापुर में स्थित 39वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय के ग्राऊण्ड से प्रारम्भ होकर 03 दिवस तक चलने वाली वाराणसी जोन की 22वीं अन्तर जनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल/रिवाल्वर/कार्बाईन शूटिंग प्रतियोगिता-2018 का समापन पियूष श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर महोदय द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 03 दिनों तक चली,जिसमें प्रथम दिवस एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता 39वीं वाहिनी पीएसी में बनाये गये टास्क स्थल पर आजोजित की गयी तथा दिनांक-20-07-2018 को रायफल शूटिंग प्रतियोगिता व दिनांक-21-07-2018 को रिवाल्वर/कारबाईन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़गाँवा फायरिंग बट पर किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के तीन परिक्षेत्रों की 09 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें जनपद वाराणसी,जौनपुर,गाजीपुर,चन्दौली, मऊ,बलिया,मीरजापुर,भदोही, सोनभद्र पुलिस की टीमें शामिल रहीं।
उक्त प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय ने विजेता टीमों को बधाई देते हुये प्रतिभाग करने वाली अन्य टीमों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम दिन आयोजित होने वाले असाल्ट एलार्म एफिशियेन्सी रेस प्रतियोगिता में जनपद मीरजापुर पुलिस की टीम ने जनपद वाराणसी व गाजीपुर की टीमों को कड़ा टक्कर देते हुये प्रतियोगिता के विभिन्न इवेन्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता अपने नाम किया तथा विजयी घोषित की गयी। द्वितीय दिवस को बड़गाँवा फायरिंग रेन्ज में आयोजित रायफल शूटिंग प्रतियोगिता के 100 गज इवेन्ट में जनपद मीरजापुर के उ0नि0 वीरबहादुर चौधरी ने प्रथम व जनपद बलिया के आरक्षी अखिलेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 गज इवेन्ट में जनपद वाराणसी के आरक्षी रामविलास ने प्रथम व जनपद चन्दौली के आरक्षी राजन शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला 200 गज इवेन्ट में जनपद मीरजापुर की महिला आरक्षी अन्तिमा तिवारी ने प्रथम स्थान व जनपद गाजीपुर की महिला आरक्षी स्मिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 300 गज इवेन्ट में जनपद गाजीपुर के आरक्षी कलीम अख्तर ने प्रथम व जनपद मीरजापुर के उ0नि0 अवध नरेश पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रायफल स्नैप शूटिंग 300 गज इवेन्ट में जनपद गाजीपुर के आरक्षी राकेश सोनकर विजयी रहे तथा रायफल शूटिंग 300 गज थ्री पी इवेन्ट में आरक्षी सुरेन्द्र यादव प्रथम व जनपद गाजीपुर के ही आरक्षी सूर्यनारायण पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग 15 गज इवेन्ट में गाजीपुर के उ0नि0 श्री अखिलेश शुक्ला ने प्रथम व जनपद मीरजापुर के निरीक्षक रविन्द्र यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग 25 गज इवेन्ट में आजमगढ़ के उ0नि0 अखिलेश शुक्ल ने प्रथम व जनपद मीरजापुर के उ0नि0 वीरबहादुर चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग 30 गज इवेन्ट में जनपद मीरजापुर के उ0नि0 वीरबहादुर चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गाजीपुर के उ0नि0 अखिलेश शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। 50 गज से रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग इवेन्ट में जनपद गाजीपुर के उ0नि0 शुक्ला ने प्रथम व जनपद मऊ के उ0नि0 मनोज कुमार सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
इस प्रकार से प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर असाल्ट एलार्म एफिशियेन्सी रेस प्रतियोगिता में कुल 105.5 अंक प्राप्त कर विजेता घोषित की गयी मीरजापुर की टीम को प्रतियोगिता का चल बैजयन्ती प्रदान किया गया। रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कुल 185 अंक प्राप्त करने पर जनपद मीरजापुर को प्रतियोगिता का चल बैजयन्ती प्रदान किया गया। रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 132 अंक प्राप्त कर विजयी रही गाजीपुर की टीम को प्रतियोगिता का चल बैजयन्ती प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित उच्चाधिकारीगण द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने में योगदान देने के लिये हे0कां0प्रो0 प्रभात कुमार सिंह पुलिस लाईन, हे0कां0 फिरोज खाँ पीटीआई 39वीं वाहिनी पीएसी, आरक्षी शिवनारायण, आरक्षी सत्येन्द्र चौधरी, आरक्षी आरमोरर अखिलेश सिंह, आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी रामसजीवन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, प्रकाश स्वरूप पाण्डेय पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर, मुनीब राम सहायक रेडियो अधिकारी, अशोक कुमार सिंह पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, विवेकानन्द उपाध्याय प्रभारी यातायात, विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक कछवां, इन्द्रनाथ त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, विवेकानन्द उपाध्याय प्रभारी यातायात, जगदम्बा सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल, डा0 जनमेजय सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल, कृपाशंकर सिंह सदस्य निर्णायक मण्डल के साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी व सम्मानित दर्शकगण उपस्थित रहे।