समाचारआवास के धीमी प्रगति पर डी डी ओ ने जताई नाराजगी मिर्जापुर

आवास के धीमी प्रगति पर डी डी ओ ने जताई नाराजगी मिर्जापुर

छानबे। आवास की धिमि प्रगति पर डी डी ओ ने जताई नाराजगी प्रभारी खंड विकास अधिकारी डी डी ओ अजितेंद्र नारायण मिश्र ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कार्य मे सुधार लाने के लिए चेतावनी पत्र जारी किया ।मिश्र ने बताया कि छानबे ब्लॉक मे वर्ष 2018 व20 19में कुल478 प्रधानमंत्री आवास का जीओ टैग हुआ है।जिसमे 475 आवास स्वीकृत हो गया है ।उसमे 306प्रधानमंत्री आवास का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेज दिया गया है ।शेष आवास का सत्यापन सहायक विकास अधिकारीओ द्वारा कराया जा रहा है। जिसका30जुलाई तक सत्यापन करा कर शेष लाभार्थीयों के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा ।शासन के आदेशानुसार 20अगस्त तक दूसरी क़िस्त व15 सितम्बर तीसरी क़िस्त व 30 सितम्बर तक लाभार्थियों का आवास पूर्ण कराना है ।जिसके साथ साथ मनरेगा से 95 मानव दिवस की मजदूरी लाभार्थियों की मजदूरी करवाकर लाभार्थियों केखाते में भेज देना है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं