MIRZAPUR- छानबे क्षेत्र के निफरा गांव मे बेटे के जन्म दिन पर 226 पौधों का रोपाई करके लोगों को वृक्षारोपण करने का संदेश गोपाल पांडेय उर्फ कलेक्टर पांडेय द्वारा दिया गया है ।उन्होंने अपनी जमीन मे 225पेड आम तथा एक पेड पीपल का शुक्रवार को समारोह के साथ लगाया और लोगों से रोपण कराया ।गोपाल पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने व बेटे धर्मेंद्र कुमार के 28वें जन्म दिन पर यादगार के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है और इसे जीवित रखने का पूरा प्रयास होगा ।मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौधों का लगाना अतिआवश्यक है लोगों को इस तरह का कार्य करना चाहिए ।इस अवसर पर राम अवध पांडेय, कप्तान पांडेय, कमलेश पांडेय, भोलानाथ पांडेय, संतोष कुमार ओझा ,राजेंद्र मिश्र, साहबलाल, शशि प्रकाश ,कृष्ण कांत पांडेय आदि मौजूद रहे । वृक्षारोपण को बढा़वा देने के लिए गड्ढों की खुदाई प्रधान ने मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया है।
बेटे के जन्म दिन पर पेड़ लगाकर यादगार बनाये – MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5