समाचारट्रैक्टर के धक्के से कांवरियों से भरा ऑटो रिक्शा पलटा-MIRZAPUR

ट्रैक्टर के धक्के से कांवरियों से भरा ऑटो रिक्शा पलटा-MIRZAPUR

मीरजापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौंधा कचार स्थित पेट्रोल पंप के पास आज शाम ट्रैक्टर के धक्के से कांवरियों से भरा ऑटो रिक्शा पलट गया। जिसमें एक कांवरिया की दब कर मृत्यु हो गई। और एक की हालत गंभीर है जबकि कई अन्य मामूली रूप से घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार कराने के लिए भेज दिया ।बताया जा रहा है कि लालगंज क्षेत्र से ये कांवरिये ऑटो रिक्शा से यहां बरौंधा कचार पर इर्धंन लेने के बाद शिवद्वार जाते । लेकिन ट्रैक्टर ने आटो को धक्का मार दिया जिससे दुर्घटना हो गई |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं